अग्निकांड में तीन घर जले, डेढ़ लाख की क्षति
छौड़ाही. अंचल के राजोपुर गांव में शुक्रवार की देर रात अगलगी की घटना में तीन घर जल कर राख हो गये. आग इतनी भयानक थी कि लोग किसी तरह जान बचा कर अपने घरों से निकले. वे अपना नहीं बचा सके. गांव के भोला यादव के घर से अचानक धुआं व आग की लपटे निकलने […]
छौड़ाही. अंचल के राजोपुर गांव में शुक्रवार की देर रात अगलगी की घटना में तीन घर जल कर राख हो गये. आग इतनी भयानक थी कि लोग किसी तरह जान बचा कर अपने घरों से निकले. वे अपना नहीं बचा सके. गांव के भोला यादव के घर से अचानक धुआं व आग की लपटे निकलने लगी. देखते-ही-देखते बगल के जगमोहन यादव के घर को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया. काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुट कर आग पर काबू पाने के प्रयास में लग गये. अग्निकांड में भोला यादव के दो व जगमोहन यादव के एक घर जल गये. आग लगने से घर के अनाज, कपड़ा, बरतन, नगद व अन्य सामान जल कर राख हो गये. अगलगी में तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ.