बाइक व नकद लूटे विरोध पर हाथ तोड़ा

बरौनी. फुलवड़िया थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर बगराहा चौक के निकट शुक्रवार की रात बाइक सवार चार अपराधियों ने रिफाइनरी से काम कर घर लौट रहे मजदूर गौड़ा निवासी अजय कुमार को पिस्तौल के बल पर मोटरसाइकिल, मोबाइल और 10 हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर लुटेरों ने मजदूर की पिटाई कर हाथ तोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 2:15 AM

बरौनी. फुलवड़िया थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर बगराहा चौक के निकट शुक्रवार की रात बाइक सवार चार अपराधियों ने रिफाइनरी से काम कर घर लौट रहे मजदूर गौड़ा निवासी अजय कुमार को पिस्तौल के बल पर मोटरसाइकिल, मोबाइल और 10 हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर लुटेरों ने मजदूर की पिटाई कर हाथ तोड़ दिया. फुलवड़िया पुलिस ने जख्मी मजदूर को इलाज के लिए बरौनी के निजी अस्पताल में भरती कराया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक लुटेरों के विरुद्ध फुलवड़िया थाने में कांड संख्या-33/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीन दिन पहले भी एनएच-28 पर बाइक लुटेरा गिरोह के बदमाशों ने टाटा मोटर्स के सेल्स एक्सयूटिव से पिस्तौल के बल पर बाइक और 60 हजार रुपये लूट लिये थे. एनएच-28 पर बाइक लुटेरा गिरोह की सक्रियता के कारण लोगों में दहशत है. एनएच-28 पर चार दिनों के अंदर दो लोगों से लूटपाट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. फुलवड़िया के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने बताया कि एनएच-28 पर बाइक लूटकांड की घटना की पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version