हत्या मामले में मिली जमानत
बेगूसराय(कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचम ओमप्रकाश तृतीय ने हत्या मामले के आरोपित बरौनी थाने के बीहट निवासी छोटू झा के जमानत आवेदन को स्वीकृत कर लिया. अभियोजन पक्ष की ओर से एपीपी अजय कुमार मिश्रा ने जमानत आवेदन का विरोध किया, जबकि बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय शंकर ने बहस की. […]
बेगूसराय(कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचम ओमप्रकाश तृतीय ने हत्या मामले के आरोपित बरौनी थाने के बीहट निवासी छोटू झा के जमानत आवेदन को स्वीकृत कर लिया. अभियोजन पक्ष की ओर से एपीपी अजय कुमार मिश्रा ने जमानत आवेदन का विरोध किया, जबकि बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय शंकर ने बहस की. आरोपित पर आरोप है कि 23 मई, 2014 को सूचक बरौनी थाने की बीहट निवासी रामचंद्र सिंह के बेटे सुधीर सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. अनुसंधानकर्ता द्वारा अनुसंधान के क्रम में गवाहों के बयान पर इसे मुदालय बनाया है.