22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर और गांव में गूंजा बिहार की गौरव गाथा

-बिहार दिवस : प्रभातफेरी से हुआ स्वागत-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची घूम -मिंज स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोहसंवाददाता, गोपालगंजबिहार दिवस पर गांव से लेकर शहर तक बिहार की गौरव गाथा गूंजती रही. विद्यालयों में जहां प्रभातफेरी निकाली गयी, वहीं बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया. अधिकारियों ने भी बिहार दिवस को सेलिब्रेट करने में अहम भूमिका […]

-बिहार दिवस : प्रभातफेरी से हुआ स्वागत-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची घूम -मिंज स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोहसंवाददाता, गोपालगंजबिहार दिवस पर गांव से लेकर शहर तक बिहार की गौरव गाथा गूंजती रही. विद्यालयों में जहां प्रभातफेरी निकाली गयी, वहीं बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया. अधिकारियों ने भी बिहार दिवस को सेलिब्रेट करने में अहम भूमिका निभायी. शहर में मुख्य समारोह मिंज स्टेडियम में हुआ. कार्यक्रम का आगाज प्रभातफेरी से हुआ. शहर के निजी एवं सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखा कर डीएम कृष्ण मोहन, एसपी अनिल कुमार, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता जांच हेमंत नाथ देव, सहित सभी अधिकारियों ने रवाना किया. प्रभातफेरी सभी सड़कों का भ्रमण करते हुए पुन: मिंज स्टेडियम पहुंची. इस बीच बच्चों ने न सिर्फ बिहार के गौरवशाली इतिहास को दोहराया, बल्कि लोगों मंे जागरूकता का अलख भी जगाया. इस बीच शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों में मिठाइयां बांटी गयीं. बरौली के मध्य विद्यालय बरौली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बढ़ेयां सहित दर्जनों स्कूलों के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सिधवलिया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सलेहपुर में बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली तथा स्वच्छता स्वास्थ्य की अच्छी आदत डालने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में सभी विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें