22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या कर ढाई लाख लूटे

वारदात : भूमि विवाद में आधा दर्जन लोगों ने घर में घुस कर की लूटपाटमृतक की पत्नी के साथ मारपीट कर ले भागे ढाई लाख रुपयेइलाज के दौरान विरेंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ाचार आरोपितों को पुलिस ने दबोचातस्वीर-परिजनों से बात करती पुलिस पदाधिकारी तस्वीर-2बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के मुतलूपुर गांव में शनिवार की रात […]

वारदात : भूमि विवाद में आधा दर्जन लोगों ने घर में घुस कर की लूटपाटमृतक की पत्नी के साथ मारपीट कर ले भागे ढाई लाख रुपयेइलाज के दौरान विरेंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ाचार आरोपितों को पुलिस ने दबोचातस्वीर-परिजनों से बात करती पुलिस पदाधिकारी तस्वीर-2बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के मुतलूपुर गांव में शनिवार की रात भूमि विवाद के कारण आधा दर्जन लोगों ने घर में घुस कर 35 वर्षीय एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी के साथ मारपीट कर घर में रखे ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना के संबंध में तेघड़ा थाने में कांड संख्या-83/15 के तहत हत्या व लूट की प्राथमिकी दर्ज कर गांव के ही छह लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में तेघड़ा के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि भूमि विवाद के कारण मुतलूपुर गांव में एक युवक की हत्या कर लूटपाट की गयी है. मृतक की पहचान स्व रामनिहोरा राय के पुत्र विरेंद्र कुमार यादव के रूप में की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली की एक पिलेट बरामद की है. पुलिस ने छापेमारी कर हत्याकांड में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी तथा लूट की राशि बरामदगी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि मृतक के सीने में एक गोली लगी है. घायल अवस्था में विरेंद्र को बेगूसराय में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. तेघड़ा पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें