पुलिया ध्वस्त होने से किसान परेशान
तेघड़ा(नगर). प्रखंड अंतर्गत बरौनी-1 पंचायत के लोगों की खेती-बाड़ी एवं पशुपालन बाया नदी के पार होता है.किसानों की सुविधा के लिए विगत वर्षों बाया नदी में सिंधु घाट के समीप एक पुलिया का निर्माण कराया गया था. जो आवागमन के लिए काफी महत्वपूर्ण और मुख्य मार्ग था, किंतु दो वर्ष पूर्व बाढ़ की चपेट में […]
तेघड़ा(नगर). प्रखंड अंतर्गत बरौनी-1 पंचायत के लोगों की खेती-बाड़ी एवं पशुपालन बाया नदी के पार होता है.किसानों की सुविधा के लिए विगत वर्षों बाया नदी में सिंधु घाट के समीप एक पुलिया का निर्माण कराया गया था. जो आवागमन के लिए काफी महत्वपूर्ण और मुख्य मार्ग था, किंतु दो वर्ष पूर्व बाढ़ की चपेट में आ कर उक्त पुलिया ध्वस्त होकर बह गयी. पुलिया के ध्वस्त होने से किसानों एवं पशुपालकों के लिए बाया नदी पार करने में काफी परेशानी होती है. स्थानीय ग्रामीणों ने शीघ्र पुलिया निर्माण की मांग जिलाधिकारी से की है.