रजाकपुर ने सिसौनी को हराया
नावकोठी. प्रखंड के समसा उच्च विद्यालय के मैदान में अनुमंडलस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रजाकपुर की टीम ने सिसौनी को नौ रनों से हरा दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रजाकपुर ने 20 ओवरों में 243 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करते हुए सिसौनी की टीम 234 रन ही बना सकी. मैन ऑफ […]
नावकोठी. प्रखंड के समसा उच्च विद्यालय के मैदान में अनुमंडलस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रजाकपुर की टीम ने सिसौनी को नौ रनों से हरा दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रजाकपुर ने 20 ओवरों में 243 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करते हुए सिसौनी की टीम 234 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच संतोष को दिया गया.