आतिशबाजी से जगमगा उठा गांधी स्टेडियम

बिहार दिवस : सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंबई की मोनाली ठाकुर के गीतों पर झूमे लोगतसवीर-गांधी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारीतसवीर-11तसवीर- कलाकार मोनाली ठाकुर को सम्मानित करते मेयर संजय सिंहतसवीर-12बेगूसराय(नगर). बिहार दिवस पर गांधी स्टेडियम में सोमवार की संध्या में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, जिसमें देर शाम तक दर्शक गीत व संगीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

बिहार दिवस : सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंबई की मोनाली ठाकुर के गीतों पर झूमे लोगतसवीर-गांधी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारीतसवीर-11तसवीर- कलाकार मोनाली ठाकुर को सम्मानित करते मेयर संजय सिंहतसवीर-12बेगूसराय(नगर). बिहार दिवस पर गांधी स्टेडियम में सोमवार की संध्या में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, जिसमें देर शाम तक दर्शक गीत व संगीत का आनंद उठाते रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी, नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने किया. इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार, एडीएम एनके झा, एएसपी कुमार मयंक, बलिया के एएसपी कुमार आशीष, सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह के अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे. मुंबई की प्रसिद्ध कलाकार मोनाली ठाकुर एवं उनक ी टीम को जिला प्रशासन के द्वारा चादर, मोमेंटो व बुके से सम्मानित किया गया. इस मौके पर दर्शकों के उत्साह को देख कर सभी कलाकार काफी प्रसन्न दिखे. जैसे ही मोनाली ठाकुर मंच पर पहुंची, दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया. मोनाली ठाकुर के गीतों पर गांधी स्टेडियम में उपस्थित हजारों की संख्या में दर्शक देर शाम तक झूमते नजर आये. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. बेगूसराय के ऐतिहासिक स्थलों से बनाये गये इस मंच की चर्चा खूब रही. इससे पूर्व गांधी स्टेडियम में आतिशबाजी का कार्यक्रम हुआ, जिसमें लगभग 20 मिनट तक आतिशबाजी से गांधी स्टेडियम का प्रांगण जगमगा उठा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र के नेतृत्व में किया गया था. समारोह का संचालन अवकाश प्राप्त शिक्षक राजेंद्र सिंह एवं सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र ने किया.

Next Article

Exit mobile version