बिहार दिवस पर हुई मैराथन दौड़

तसवीर- मैराथन दौड़ में शामिल प्रतिभागीतसवीर-17बेगूसराय(नगर). बिहार दिवस पर जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार की सुबह में बाजार समिति, बेगूसराय के प्रांगण से 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया. मैराथन में 289 धावकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी डॉ कौशल कशोर ने हरी झंडी दिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

तसवीर- मैराथन दौड़ में शामिल प्रतिभागीतसवीर-17बेगूसराय(नगर). बिहार दिवस पर जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार की सुबह में बाजार समिति, बेगूसराय के प्रांगण से 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया. मैराथन में 289 धावकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी डॉ कौशल कशोर ने हरी झंडी दिखा कर किया. धावक बाजार समिति से दौड़ते हुए मोहनपुर आठवां ढाला पहुंचे. 10 किलोमीटर की दौड़ में 85 धावकों ने दौड़ को पूरा किया. मोहनपुर पहुंचने पर धावकों का स्वागत को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकू ने किया. सदर अनुमंडलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र ने धावकों का उत्साह बढ़ाया. समापन समारोह के मुख्य केंद्र बिंदु 10 वर्ष के अजय कुमार थे, जिन्होंने 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी की. कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के राजीव नंदन कुमार ने किया.मैराथन में टॉप टेन में आनेवाले लोगों में सरौंजा के ललित सहनी, सूजा टोला के चंद्रशेखर कुमार, भगवानपुर धबौली के विनोद कुमार, बावूराही शालीग्रामी के संतोष कुमार, महना के दीपक कुमार, कंकौल चिलमिल के चंदन कुमार, चौकी के संतोष कुमार, रजौड़ा के दीपक कुमार, बलहा कटरमाला के रामप्रवेश, कंकौल छपकी के संतोष कुमार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version