रंगकर्मी गुंजन मामले में पुलिस पर 25 हजार का जुर्माना

बेगूसराय(कोर्ट) : रंगकर्मी प्रवीण कुमार गुंजन के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, दिल्ली ने दोषी पुलिस पदाधिकारी पर 25 हजार का जुर्माना लगाया. यह राशि प्रवीण कुमार गुंजन को अदा करने का आदेश दिया गया है. ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में ट्रैफिक चौक के पास नगर थाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 6:34 AM

बेगूसराय(कोर्ट) : रंगकर्मी प्रवीण कुमार गुंजन के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, दिल्ली ने दोषी पुलिस पदाधिकारी पर 25 हजार का जुर्माना लगाया. यह राशि प्रवीण कुमार गुंजन को अदा करने का आदेश दिया गया है.

ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में ट्रैफिक चौक के पास नगर थाने के पुलिस द्वारा रंगकर्मी प्रवीण कुमार गुंजन सहित अन्य लोगों की मोटरसाइकिलों को रोक कर मारपीट की गयी एवं अभद्र व्यवहार किया गया. मामले को लेकर रंगकर्मी द्वारा तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष केसी सिंह, कांस्टेबल बाबू साहेब सिंह, लालबाबू सिंह सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें अनुसंधानकर्ता ने घटना को सत्य पाकर आरोपपत्र पुलिसकर्मी के विरुद्ध दाखिल किया था.

इसी मामले को अधिवक्ता राधाकांत त्रिपाठी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास उठाया. आयोग के द्वारा सारी प्रक्रिया करने के बाद यह आदेश पारित किया गया है. आयोग ने इस मामले की दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की है.

Next Article

Exit mobile version