सड़क जाम कर की आगजनी
मैट्रिक के परीक्षार्थी हिंदी की परीक्षा रद्द होने पर हुए नाराज बलिया : अहिंदी भाषियों की राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा रद्द होने की सूचना पर मैट्रिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा सचिव के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए बलिया स्टेशन चौक पर सोमवार को एनएच 31 को जाम कर दिया, जिसके कारण सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस […]
मैट्रिक के परीक्षार्थी हिंदी की परीक्षा रद्द होने पर हुए नाराज
बलिया : अहिंदी भाषियों की राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा रद्द होने की सूचना पर मैट्रिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा सचिव के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए बलिया स्टेशन चौक पर सोमवार को एनएच 31 को जाम कर दिया, जिसके कारण सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस गये. उन्होंने विरोध में सड़क पर आगजनी भी की.
इस कारण करीब एक घंटा तक एनएच जाम रहा. जाम में फंसे वाहनों के कारण राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. छात्र पहले परीक्षा केंद्र के समीप हंगामा कर नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा रद्द करने को लेकर आगजनी कर विरोध जताया, जिससे काफी समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सूचना मिलते ही एसडीओ मुकेश पांडेय, थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. आक्रोशित छात्रों का कहना था कि जनहिंदी भाषियों के परीक्षार्थियों के साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है.
सभी परीक्षाएं यथावत हो रही हैं, लेकिन ननहिंदी भाषियों की राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. एसडीओ ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिर्फ एक केंद्र की नहीं, अपितु पूरे बिहार की राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा को अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दिया है. बहुत जल्द ही परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी जायेगी. इसके बाद छात्र शांत हुए, तब जाकर माहौल शांत हुआ और जाम समाप्त हो पाया.