अगलगी में दो घर समेत चार बकरियां जलीं
तस्वीर-अग्निकांड का नजारा तस्वीर-12खोदाबंदपुर. खरमास आते ही इन दिनों आग लगने की घटनाएं तेज हो गयी हैं. कहीं-ना-कहीं आग लगने की घटनाएं घट ही जा रही हैं. ऐसी ही घटना सोमवार की रात थाना क्षेत्र के मलमल्ला गांव में घटी. अग्निकांड में दो घर जल कर राख हो गये. आग लगने का कारण नहीं चला […]
तस्वीर-अग्निकांड का नजारा तस्वीर-12खोदाबंदपुर. खरमास आते ही इन दिनों आग लगने की घटनाएं तेज हो गयी हैं. कहीं-ना-कहीं आग लगने की घटनाएं घट ही जा रही हैं. ऐसी ही घटना सोमवार की रात थाना क्षेत्र के मलमल्ला गांव में घटी. अग्निकांड में दो घर जल कर राख हो गये. आग लगने का कारण नहीं चला है. पीडि़त परमेश्वर दास व शुभशेखर दास ने बताया कि उनके घरों में रखे पांच हजार रुपये, चार बकरियां, कपड़े, बिछावन व अनाज सहित लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.