12 घंटे के अंदर अपहृत युवक बरामद
साहेबपुरकमाल. समाहरणालय, खगडि़या में आपदा प्रबंधन विभाग में लिपिक पद पर कार्यरत बिंदटोली निवासी स्व तपेश सिंह का 30 वर्षीय पुत्र प्रशांत भारती को सोमवार को खगडि़या जाने के क्रम में अपहरण होने के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. कांड संख्या-130/15 दर्ज कर दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. […]
साहेबपुरकमाल. समाहरणालय, खगडि़या में आपदा प्रबंधन विभाग में लिपिक पद पर कार्यरत बिंदटोली निवासी स्व तपेश सिंह का 30 वर्षीय पुत्र प्रशांत भारती को सोमवार को खगडि़या जाने के क्रम में अपहरण होने के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. कांड संख्या-130/15 दर्ज कर दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. अपहरणकर्ता मुंगेर जिला अंतर्गत रसीमन दियारा निवासी व सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरूद्दीनपुर निवासी हैं. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अपहृत युवक के भाई विक्रांत भारती के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि वह सोमवार को प्रशांत खगडि़या समाहरणालय जा रहा था. पूर्व से घात लगाये कुछ सशस्त्र लोगों ने रहुआ और हीराटोल के बीच सुनसान स्थान पर बस को रोकवा कर हथियार के बल पर उसे गाड़ी से उतार कर बोलेरो में बैठा लिये और गोगरी की ओर ले गये. वहां पहुंचने पर प्रशांत भाग कर अनुमंडल कार्यालय चला गया, जहां पुलिस ने उसे बरामद कर लिया.