फाइनेंस कंपनी के एजेंट से पौने दो लाख लूटे

बिना नंबर की गाड़ी पर सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजामगढ़पुरा. तमाम पुलिसिया व्यवस्था के बाद भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. लूट, हत्या व अन्य घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने लोगों की नींद हराम कर दी है, जिससे लोगों में दहशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 6:03 PM

बिना नंबर की गाड़ी पर सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजामगढ़पुरा. तमाम पुलिसिया व्यवस्था के बाद भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. लूट, हत्या व अन्य घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने लोगों की नींद हराम कर दी है, जिससे लोगों में दहशत बना रहता है. इसी कड़ी में एसके माइक्रो फाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के एजेंट से मंगलवार को हथियार से लैस अपराधियों ने थाना क्षेत्र के भंसी मोड़ सिसबन्नी के समीप एक लाख, 76 हजार, 230 रुपये व मोबाइल लूट लिये. इस संबंध में पीडि़त एजेंट खगडि़या जिले के गोगरी थाने के मिरगेज निवासी प्रमोद कुमार ने थाने में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी. पीडि़त ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से सोनमा से कुम्हारसों व गढ़पुरा कलेक्शन के लिए निकला था. गढ़पुरा जाने के क्रम में बाबा हरिगिरिधाम से आगे भंसी मोड़ के समीप एक बिना नंबर प्लेट की काला रंग की हीरोहोंडा पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने कट्टा का भय दिखा कर एक लाख, 76 हजार, 230 रुपये व एक मोबाइल को लूट लिया. बताया जाता है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद गढ़पुरा की ओर भाग निकला.घटना की जानकारी मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक महेश प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. दिन-दहाड़े इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत है.

Next Article

Exit mobile version