शैक्षणिक गिरावट पर हुई चर्चा
छात्र समागम की बैठक बेगूसराय(नगर). छात्र समागम की बैठक शहर के पावर हाउस रोड स्थित कर्मशील भवन में जिला संयोजक गौरव सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जिले के सभी कॉलेजों में गिर रही शैक्षणिक व्यवस्था पर जोरदार चर्चा हुई. श्री राणा ने एसबीएसएस कॉलेज में स्वतंत्र रू प से प्रधानाचार्य की […]
छात्र समागम की बैठक बेगूसराय(नगर). छात्र समागम की बैठक शहर के पावर हाउस रोड स्थित कर्मशील भवन में जिला संयोजक गौरव सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जिले के सभी कॉलेजों में गिर रही शैक्षणिक व्यवस्था पर जोरदार चर्चा हुई. श्री राणा ने एसबीएसएस कॉलेज में स्वतंत्र रू प से प्रधानाचार्य की मांग मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति से की. इस मौके पर नगर अध्यक्ष परतोष कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में इस व्यवस्था से एसबीएसएस कॉलेज के अध्यापक व छात्रों में काफी नाराजगी है, जिसे छात्र समागम कभी भी बरदाश्त नहीं करेगा. वहीं सोशल मिडिया प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन हमेशा से बेगूसराय के सभी कॉलेजों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो छात्र समागम अपने आंदोलन को तेज करेगा. इस मौके पर उपाध्यक्ष मनीष कुमार देव, अखलेंद्र पाठक, देवेश कुमार, सुमन कुमारी, फरजाना खातून, सौरभ कुमार, सुनील कुमार, जहांगीर आलम, सुनील कुमार, सत्यम कुमार समेत अन्य छात्रों ने संबोधित किया.