कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेसियों ने किया रक्तदान
तसवीर-रक्तदान करते कांग्रेस कार्यकर्त्तातसवीर-8(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा शहीद दिवस के मौके पर कांग्रेस भवन में बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर अजीत कुमार ने कहा कि जिस तरह से अपनी जान की बाजी लगा कर इस देश को अंगरेजों के […]
तसवीर-रक्तदान करते कांग्रेस कार्यकर्त्तातसवीर-8(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा शहीद दिवस के मौके पर कांग्रेस भवन में बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर अजीत कुमार ने कहा कि जिस तरह से अपनी जान की बाजी लगा कर इस देश को अंगरेजों के चंगुल से छुड़ाने का काम वीर भगत सिंह के नेतृत्व में किया गया, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. इन महापुरुषों की याद को ताजा कर एक मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए हम लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की जरू रत है. इस मौके पर उन्होंने युवाओं को भगत सिंह के विचारों पर चलने का आह्वान किया. मौके पर रक्त देनेवालों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, गणेश सिंह, दीप पाठक, प्रदीप मालाकार समेत अन्य लोग शामिल थे. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनुपम कुमार अन्नु मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रत्नेश कुमार टूल्लू, प्रभात भारती, निशांत कुमार, शिव कुमार, चंदन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.