बिहार दिवस पर जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण

नीमाचांदपुरा . तीन दिवसीय बिहार दिवस के मौके पर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने सदर प्रखंड परिसर में पौधारोपण किया. इस दौरान एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. अध्यक्षता चिलमिल के मुखिया शंकर शर्मा ने की. उन्होंने बताया कि 200 पौधे लगाये गये. जिलाधिकारी ने कहा कि ईंधन की खपत अधिक होने से पर्यावरण पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 5:02 PM

नीमाचांदपुरा . तीन दिवसीय बिहार दिवस के मौके पर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने सदर प्रखंड परिसर में पौधारोपण किया. इस दौरान एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. अध्यक्षता चिलमिल के मुखिया शंकर शर्मा ने की. उन्होंने बताया कि 200 पौधे लगाये गये. जिलाधिकारी ने कहा कि ईंधन की खपत अधिक होने से पर्यावरण पर संकट का बादल मंडरा रहा है. पर्यावरण को संतुलित करने के लिए हर आंगन में कम-से-कम एक पौधा लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पौधे की हरियाली से ही गांव व घरों की खूबसूरती बढ़ती है. उपविकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर ने भी पौधारोपण योजना को गति देने पर जोर दिया. इस मौके पर मनरेगा निदेशक, बीडीओ रविशंकर कुमार, प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी मो शहनेबाजुहल हक, सभी कनीय अभियंता, सभी पीआरएस सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version