शिक्षा बचाओ रथ बखरी पहुंचा

बखरी. शैक्षणिक अराजकता व बेरोजगारी दूर करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निकाले गये शिक्षा बचाओ रथ बखरी पहुंचा. रथ के साथ विश्वविद्यालय संयोजक संजय कुमार बंधु ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार छात्र विरोधी है. छात्राओं को मिलनेवाली साइकिल, पोशाक व अन्य योजनाओं में लूट मची है. बेगूसराय नगर मंत्री अजय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:02 PM

बखरी. शैक्षणिक अराजकता व बेरोजगारी दूर करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निकाले गये शिक्षा बचाओ रथ बखरी पहुंचा. रथ के साथ विश्वविद्यालय संयोजक संजय कुमार बंधु ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार छात्र विरोधी है. छात्राओं को मिलनेवाली साइकिल, पोशाक व अन्य योजनाओं में लूट मची है. बेगूसराय नगर मंत्री अजय कुमार ने कहा कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय उपकेंद्र एवं विश्वविद्यालय स्थापना के सवाल पर संगठन कई वर्षों से आंदोलन कर रहा है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन कुमार सुमन ने कहा कि बखरी के उच्च विद्यालयों में मान्यता के बावजूद प्लस टू की पढ़ाई शुरू नहीं की गयी. रथ नगर ने आंबेडकर चौक, दुर्गा स्थान, ढाला चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया.

Next Article

Exit mobile version