जलेस का राज्य सम्मेलन 30-31 मई को
बेगूसराय(नगर). जनवादी लेखक संघ का नौवां बिहार राज्य सम्मेलन 30 एवं 31 मई को बेगूसराय में होगा. इसकी जानकारी देते हुए जलेस के जिला सचिव विनिताभ ने बताया कि हिंदी-उर्दू लेखकों का सबसे बड़ा संगठन जनवादी लेखक संघ है. इस संगठन का राज्य सम्मेलन बेगूसराय में होना जनवादी मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध लेखकों व रचनाकारों […]
बेगूसराय(नगर). जनवादी लेखक संघ का नौवां बिहार राज्य सम्मेलन 30 एवं 31 मई को बेगूसराय में होगा. इसकी जानकारी देते हुए जलेस के जिला सचिव विनिताभ ने बताया कि हिंदी-उर्दू लेखकों का सबसे बड़ा संगठन जनवादी लेखक संघ है. इस संगठन का राज्य सम्मेलन बेगूसराय में होना जनवादी मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध लेखकों व रचनाकारों के लिए उत्साहवर्द्धक है. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन हिंदी साहित्य के प्रख्यात आलोचक और जलेस के राज्य अध्यक्ष दिवंगत डॉ विजेंद्र नारायण सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष दिवंगत साहित्यकार वंशीधर सिंह की स्मृति को समर्पित होगा. सम्मेलन के मौके पर सेमिनार, कवि सम्मेलन, मुशायरा, नाटक के साथ-साथ सांगठनिक दायित्वों को भी पूरा किया जायेगा. सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रो मुरली मनोहर प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध कहानीकार दूधनाथ सिंह, संगठन के राष्ट्रीय उपमहासचिव संजीव कुमार, राष्ट्रीय सचिव रेखा अवस्थी, जलेस के राज्य सचिव डॉ नीरज सिंह समेत अन्य पदाधिकारी शिरकत करेंगे.