रिफाइनरी के उपमहाप्रबंधक किये गये सम्मानित

सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय से एमबीए करने के उपरांत भीपीएस कंप्यूटर के निदेशक भीएन ठाकुर ने प्रमाणपत्र वितरित किया तसवीर-उपमहाप्रबंधक को प्रमाणपत्र देते निदेशकतसवीर-15(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में भीपीएस कंप्यूटर के निदेशक भीएन ठाकुर ने इंडियन ऑयल रिफाइनरी के उपमहाप्रबंधक(मेंटनेंस) एलएन प्रसाद को सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय से एमबीए करने के उपरांत उन्हें सम्मानित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:03 PM

सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय से एमबीए करने के उपरांत भीपीएस कंप्यूटर के निदेशक भीएन ठाकुर ने प्रमाणपत्र वितरित किया तसवीर-उपमहाप्रबंधक को प्रमाणपत्र देते निदेशकतसवीर-15(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में भीपीएस कंप्यूटर के निदेशक भीएन ठाकुर ने इंडियन ऑयल रिफाइनरी के उपमहाप्रबंधक(मेंटनेंस) एलएन प्रसाद को सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय से एमबीए करने के उपरांत उन्हें सम्मानित करते हुए डिग्री प्रदान की. प्रमाणपत्र वितरण के मौके पर उपमहाप्रबंधक श्री प्रसाद ने कहा कि शिक्षक हमेशा बच्चों को जीवन की राहों में निरंतर आगे बढ़ने की शिक्षा देते हैं. उन्होंने संस्थान के निदेशक को संस्थान की तरक्की व छात्र-छात्राओं के कैरियर को सजाने व संवारने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह का संस्थान जो कि शिक्षा की जरू रतों को बताते हुए वर्षों से छात्रों और आइओसीएल के कर्मचारियों को अच्छे मार्गदर्शक की तरह पथ प्रदर्शक का काम कर रहा है. इस मौके पर विपुल चंद्र पॉल, अमरेंद्र कुमार, सीतारमण शुक्ला, प्रवीण कुमार, प्रभा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version