बिजली विभाग की कार्यशैली जनविरोधी
बिजली बिल में विसंगतियों से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने किया हंगामातस्वीर-हंगामा करते आक्रोशित उपभोक्ता तस्वीर-19खोदाबंदपुर . बिजली विभाग की कार्यशैली जनविरोधी है. खास कर बिजली बिल में विसंगति का मामला आम बात हो गयी है. बिजली विभाग में गड़बड़ी, जिसमें बिजली विपत्र को ठीक करने की बात सरकार करती है. जिलाधिकारी का आदेश भी बेकार है. […]
बिजली बिल में विसंगतियों से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने किया हंगामातस्वीर-हंगामा करते आक्रोशित उपभोक्ता तस्वीर-19खोदाबंदपुर . बिजली विभाग की कार्यशैली जनविरोधी है. खास कर बिजली बिल में विसंगति का मामला आम बात हो गयी है. बिजली विभाग में गड़बड़ी, जिसमें बिजली विपत्र को ठीक करने की बात सरकार करती है. जिलाधिकारी का आदेश भी बेकार है. बिजली विभाग तमाम आदेश को धता बताते हुए मनमाना बिजली बिल भेजने से बाज नहीं आता है. इसका खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है. इसके कारण ससमय बिजली उपभोक्ता चाह कर भी बिजली बिल जमा नहीं कर पाते हैं. बिजली बिल में विसंगतियों के कारण उपभोक्ता आक्रोशित होकर हंगामा करते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं का नेतृत्व भाकपा नेता जागेश्वर राय, भाजपा नेता तरुण कुमार रौशन ने बताया कि मनमानी बिजली बिल में अगर सुधार नहीं होगा, तो वे लोग जनआंदोलन करेंगे.