नियोजित शिक्षकों ने सीएम पुतला फूंका
बेगूसराय(नगर) : समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग एवं पटना में नियोजित शिक्षकों प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ की नगर इकाई के बैनर तले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इससे पूर्व शिक्षकों ने सीएम के पुतले के साथ शहर में प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय […]
बेगूसराय(नगर) : समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग एवं पटना में नियोजित शिक्षकों प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ की नगर इकाई के बैनर तले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इससे पूर्व शिक्षकों ने सीएम के पुतले के साथ शहर में प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय चौक पर पुतले को आग के हवाले कर दिया.
इस मौके पर नगर सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि समान काम के समान वेतन नियोजित शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है. इसकी मांग कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर सरकार बलपूर्वक दबाना चाहती है जो गलत है. इस मौके पर शिक्षक अपूर्व घोष, अरुण हरि, विजय कुमार ने कहा कि सरकार की नीति व नीयत साफ नहीं है. बिहार के लगभग तीन लाख नियोजित शिक्षकों को अधिकार से वंचित किया जा रहा है. पुतला दहन कार्यक्रम में शिक्षक ब्रजेश कुमार, विश्वजीत कुमार, प्रभात कुमार, राघवेंद्र कुमार, सुदर्शन, स्वपन्िल कुमार सोनू, सुबोध कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
