बेगूसराय से आठ हजार छात्रों का जत्था रवाना
तसवीर- पटना रवाना होते विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-3बेगूसराय(नगर). अखिल विद्यार्थी परिषद के द्वारा 26 मार्च को राज्यस्तरीय कार्यक्रम छात्र रैली तथा विधानसभा घेराव हेतु विभिन्न क्षेत्रों से लगभग आठ हजार छात्र बस से पटना के लिए रवाना हो गये. इस मौके पर बेगूसराय नगर, बलिया, मंझौल, नावकोठी, वीरपुर, चांदपुरा, मटिहानी समेत अन्य जगहों से छात्रों […]
तसवीर- पटना रवाना होते विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-3बेगूसराय(नगर). अखिल विद्यार्थी परिषद के द्वारा 26 मार्च को राज्यस्तरीय कार्यक्रम छात्र रैली तथा विधानसभा घेराव हेतु विभिन्न क्षेत्रों से लगभग आठ हजार छात्र बस से पटना के लिए रवाना हो गये. इस मौके पर बेगूसराय नगर, बलिया, मंझौल, नावकोठी, वीरपुर, चांदपुरा, मटिहानी समेत अन्य जगहों से छात्रों का जत्था रवाना हुआ. नगर उपाध्यक्ष रवि रोशन ने बताया कि सरकार के द्वारा शिक्षा को निचले पायदान पर रखना, शैक्षणिक संस्थानों में अराजकता, लूट-खसोट बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है. नतीजा है कि छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार की खुली छूट और सरकार के द्वारा कदाचार को रोकने में अपने को अक्षम साबित करने से यह स्पष्ट हो गया है कि इस सरकार को शिक्षा की व्यवस्था से कुछ भी लेना-देना नहीं है. इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी, मिलन कुमार, नगर मंत्री अभय कुमार, पवन, विनोद, सोनू, मृत्युंजय वीरेश, दुर्गेश समेत अन्य लोग उपस्थित थे.