दो ट्रकों की टक्कर में खलासी घायल
12 घंटे तक एनएच पर आवागमन ठप रहाएनएच 31 पर सनहा ढाला और राजा पेट्रोल पंप के बीच हुआ हादसातस्वीर-घटना के बाद वाहनों की लगी लंबी कतार तस्वीर-13साहेबपुरकमाल. एनएच 31 पर सनहा ढाला और राजा पेट्रोल पंप के बीच बुधवार की रात दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर हो जाने के कारण सिवान जिला निवासी […]
12 घंटे तक एनएच पर आवागमन ठप रहाएनएच 31 पर सनहा ढाला और राजा पेट्रोल पंप के बीच हुआ हादसातस्वीर-घटना के बाद वाहनों की लगी लंबी कतार तस्वीर-13साहेबपुरकमाल. एनएच 31 पर सनहा ढाला और राजा पेट्रोल पंप के बीच बुधवार की रात दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर हो जाने के कारण सिवान जिला निवासी प्रमोद गिरि का 20 वर्षीय पुर सुखारी गिरि ट्रक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद सड़क पर आवागमन ठप हो गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने ट्रक में फंसे उक्त खलासी को काफी मशक्कत से बाहर निकाल कर पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. सड़क पर आवागमन बाधित होने के कारण थानाप्रभारी ने सड़क किनारे जेसीबी से मिट्टी भरवा कर वाहनों को बारी-बारी से निकलवाया. फिर भी 12 घंटे तक एनएच पर आवागमन शुरू नहीं हो पाया था. बाद में दोनों ट्रकों को जेसीबी से खिचवाकर सड़क किनारे लाया गया. इसके बाद गुरुवार की दोपहर के बाद आवागमन सुचारु हो पाया. इस बीच सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि इस दुर्घटना में दोनों ट्रकों के चालक और उपचालक घायल हो गये, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है.