ट्रक पलटने से आधा दर्जन लोग घायल
बलिया. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के सैदनचक चौक पर बुधवार की रात बीआर-1 जी 7505 नंबर का ट्रक पलट गया, जिसमें सवार मजदूर परवल टोला एवं भगतपुर की विमला देवी, बुधनी कुमारी, काजल कुमारी, लक्ष्मण कुमार, रानी देवी, सुरेंद्र तांती व ट्रकचालक बिक्रम कुमार घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के […]
बलिया. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के सैदनचक चौक पर बुधवार की रात बीआर-1 जी 7505 नंबर का ट्रक पलट गया, जिसमें सवार मजदूर परवल टोला एवं भगतपुर की विमला देवी, बुधनी कुमारी, काजल कुमारी, लक्ष्मण कुमार, रानी देवी, सुरेंद्र तांती व ट्रकचालक बिक्रम कुमार घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए बलिया अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये.