अनुुपस्थित पदाधिकारियों से पूछा जाये स्पष्टीकरण
पंचायत समिति की सामान्य बैठक संपन्नतस्वीर-बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी तस्वीर-12साहेबपुरकमाल. प्रखंड पंचायत समिति की सामान्य बैठक गुरुवार को प्रखंड सभागार में प्रमुख सीताराम सहनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने चिंता व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का प्रस्ताव पारित किया. पूर्व […]
पंचायत समिति की सामान्य बैठक संपन्नतस्वीर-बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी तस्वीर-12साहेबपुरकमाल. प्रखंड पंचायत समिति की सामान्य बैठक गुरुवार को प्रखंड सभागार में प्रमुख सीताराम सहनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने चिंता व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का प्रस्ताव पारित किया. पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने बैठक के दौरान पिछली बैठक में लिये गये प्रस्ताव के आलोक में की गयी कार्रवाई की प्रति बैठक पूर्व सदस्यों को उपलब्ध नहीं कराने तथा उच्च सदन की बैठक चलने के क्रम में पंचायत समिति की बैठक करने पर आपत्ति जताते हुए बैठक को अवैध करार दिया. जवाब में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने कहा कि पूर्व की बैठक में मैं यहां पर पदस्थापित नहीं होने के कारण प्रस्ताव के आलोक में की गयी कार्रवाई की प्रति सदस्यों को उपलब्ध नहीं करवा सका. पंचायती राज अधिनियम का हवाला दते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी कोई नियमावली नहीं है जिसमें उच्च सदन की बैठक जारी हो तो पंचायत समिति की बैठक नहीं हो सकती है. अगर ऐसा होता तो पूर्व प्रमुख के कार्यकाल में आयोजित 15 बैठकों में 12 बैठकें भी अवैध हो सकती हैं. बीडीओ के जवाब से पूर्व प्रमुख हुए उलझ गये, जिन्हें सदस्यों ने शांत कराया. पंसस रामप्रवेश चिराग ने प्रखंड की ध्वस्त शिक्षा-व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए इसमें सुधार लाने पर बल दिया. बैठक में सीओ जयकृष्ण प्रसाद, शिवजी सिंह, रणवीर साह, प्रमिला देवी, रजनीश कुमार, कृष्णा देवी सहित सभी मुखिया एवं पंसस उपस्थित थे.