मुफस्सिल थाने के नये भवन का एसपी ने किया उद्घाटन
बेगूसराय(नगर). मुफस्सिल थाने के नये भवन का गुरुवार को आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने फीता काट कर उद्घाटन किया. इस मौके पर सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह, नगर निगम के महापौर संजय सिंह, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मो इसलाम समेत अन्य पदाधिकारी व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. ज्ञात हो कि लंबे समय […]
बेगूसराय(नगर). मुफस्सिल थाने के नये भवन का गुरुवार को आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने फीता काट कर उद्घाटन किया. इस मौके पर सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह, नगर निगम के महापौर संजय सिंह, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मो इसलाम समेत अन्य पदाधिकारी व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. ज्ञात हो कि लंबे समय से मुफस्सिल थाने का भवन बन कर तैयार था. पुराने भवन में कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. एसपी ने कहा कि नये भवन में अब कार्यरत पुलिस कर्मियों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा. भवन के उद्घाटन के बाद मुफस्सिल थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में प्रसन्नता देखी गयी.