खेलप्रमियों में छायी निराशा
क्रिकेट : सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरायापूरे दिन टीवी से चिपके रहे लोगसड़कों पर छायी रही वीरानगीतसवीर-मैच पर एसपी की टिकी निगाहेंतसवीर-5तसवीर- मैच को लेकर सुना पड़ा रोडतसवीर-6बेगूसराय(नगर). विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को उस समय खेलप्रेमियों को निराशा हाथ लगी, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाडि़यों के हाथों भारत के धौनी के […]
क्रिकेट : सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरायापूरे दिन टीवी से चिपके रहे लोगसड़कों पर छायी रही वीरानगीतसवीर-मैच पर एसपी की टिकी निगाहेंतसवीर-5तसवीर- मैच को लेकर सुना पड़ा रोडतसवीर-6बेगूसराय(नगर). विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को उस समय खेलप्रेमियों को निराशा हाथ लगी, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाडि़यों के हाथों भारत के धौनी के धुरंधर बुरी तरह से पराजित हो गये. सुबह से ही कार्यालय हो या घर, बाजार हो या दुकान से लेकर चौक-चौराहों व खेत खलिहानों में भी मैच को देखने व सुनने के लिए लोग उत्सुक थे. विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में पराजय होने के बाद लोगों में जबरदस्त मायूसी छा गयी. कुछ देर के लिए पूरा वातावरण शांत हो गया. लोगों की उम्मीदें चंद मिनटों में ही चूर हो गयी. जैसे ही सुबह में टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, उसी समय लोगों को लगा कि धौनी के धुरंधरों के लिए आज का दिन ठीक नहीं है. इसके बाद भी क्रिकेटप्रेमी निराश नहीं हुए. लोगों को उम्मीदें थी कि अंतिम समय तक भी सब कुछ ठीक-ठाक हो जायेगा. जैसे ही ऑस्ट्रेलिया की टीम के द्वारा 328 रनों का विशाल स्कोर रख दिया गया, उसी समय क्रिकेट के विशेषज्ञों ने दबी जुबान से कहना शुरू कर दिया कि अब भारत के हाथ से सेमीफाइनल मैच निकल गया. मात्र एक रन बना कर विराट कोहली के पेवेलियन लौटने पर दर्शकों में जबरदस्त निराशा छा गयी. बाद में अन्य खिलाडि़यों के एक-एक कर पेवेलियन लौटते ही दर्शक टीवी को बंद कर अपने-अपने कार्य में लग गये.
