प्राथमिक शिक्षक संघ का आंदोलन आज से
बेगूसराय(नगर). जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य संघ के आह्वान पर 27 मार्च को प्रखंडवार शिक्षकों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक संघ की एक सूत्री मांग नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिये जाने संबंधित मांगपत्र […]
बेगूसराय(नगर). जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य संघ के आह्वान पर 27 मार्च को प्रखंडवार शिक्षकों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक संघ की एक सूत्री मांग नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिये जाने संबंधित मांगपत्र समर्पित किया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेगूसराय के समक्ष 11 अप्रैल के दिन में जिले के प्राथमिक शिक्षकों द्वारा विशाल प्रदर्शन करते हुए नियोजित शिक्षकों के वेतनमान देने संबंधी मांगपत्र जिलाधिकारी, बेगूसराय को समर्पित किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि तृतीय चरण में 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक लगातार 4 दिनों तक दो-दो प्रमंडलों के प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य पटना में भूख हड़ताल करेंगे. भूख हड़ताल के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगपत्र समर्पित कि या जायेगा.
