जीएम आज करेंगे निरीक्षण

गढ़हारा. रेल महाप्रबंधक के कार्यक्रम को लेकर गढ़हारा-बरौनी रेल क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारी सफाई व विधि व्यवस्था को ठीक करने में पूरे दिन जुटे रहे. ज्ञात हो कि हाजीपुर के जीएम एके मित्तल बरौनी से कटिहार तक का निरीक्षण 27 मार्च को करेंगे. जीएम के आगमन की खबर से लोगों में उत्सुकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 8:02 PM

गढ़हारा. रेल महाप्रबंधक के कार्यक्रम को लेकर गढ़हारा-बरौनी रेल क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारी सफाई व विधि व्यवस्था को ठीक करने में पूरे दिन जुटे रहे. ज्ञात हो कि हाजीपुर के जीएम एके मित्तल बरौनी से कटिहार तक का निरीक्षण 27 मार्च को करेंगे. जीएम के आगमन की खबर से लोगों में उत्सुकता है. स्थानीय लोग समस्याओं से संबंधित स्मारपत्र भी सौपेंगे. मान्यता प्राप्त रेल कर्मचारी यूनियन वर्षों से फूट ओवरब्रिज निर्माण की मांग लगातार कर रहे हैं. करीब दो वर्ष पूर्व नये वाशिंग पीट, बरौनी का उद्घाटन तत्कालीन रेल महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने किया था. उक्त वाशिंग पीट में बिजली की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है, जिसके चलते रात में कर्मी दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं. इसके अलावा अन्य समस्याओं से लोग ग्रसित हैं. अब देखना यह है कि जीएम जनसमस्याओं से लोगों को कहां तक निजात दिला पाते हैं.

Next Article

Exit mobile version