profilePicture

घरों पर चला बुल्डोजर, खाली करायी गयी जमीन

खोदाबंदपुर : उच्च न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों के भवनों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया और विरोध के बाद भी जमीन को मुक्त करा लिया. खोदाबंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव स्थित खेसरा नंबर-3290 पर ग्रामीण तेज नारायण महतो बनाम बिहार सरकार द्वारा दायर याचिका पर पटना उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 7:03 PM

खोदाबंदपुर : उच्च न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों के भवनों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया और विरोध के बाद भी जमीन को मुक्त करा लिया. खोदाबंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव स्थित खेसरा नंबर-3290 पर ग्रामीण तेज नारायण महतो बनाम बिहार सरकार द्वारा दायर याचिका पर पटना उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले के आलोक में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया.

सीओ संजय कुमार शर्मा, बीडीओ कुमुद रंजन, इंस्पेक्टर अमरनाथ झा, थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस, महिला पुलिस, वज्रवाहन व दमकल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे. प्रशासन को लोगों का हल्का विरोध झेलना पड़ा. लेकिन प्रशासन द्वारा मुसहरी महिला दुग्ध समिति पर बुलडोजर चलाने के क्रम में पशुपालक महिला व पुरुषों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. पशुपालक महिलाओं का कहना था कि सामूहिक दुग्ध समिति को नहीं तोड़ा जाये, इससे दुग्ध समिति को काफी नुकसान होगा. प्रशासन ने हृदय नारायण, पवन महतो सहित महिला दुग्ध समिति को ध्वस्त कर गैर मजरूआ जमीन को खाली करवा लिया.

Next Article

Exit mobile version