शांतिपूर्वक मनाएं रामनवमी
एसडीओ मुकेश पांडेय ने शांति समिति की बैठक की तस्वीर-शांति समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-11बलिया. बलिया व्यापार मंडल सभागार में रामनवमी व चैती दुर्गा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार को एसडीओ मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई. अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंड बलिया, डंडारी, साहेबपुरकमाल से आये प्रतिनिधि व गण्यमान्य […]
एसडीओ मुकेश पांडेय ने शांति समिति की बैठक की तस्वीर-शांति समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-11बलिया. बलिया व्यापार मंडल सभागार में रामनवमी व चैती दुर्गा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार को एसडीओ मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई. अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंड बलिया, डंडारी, साहेबपुरकमाल से आये प्रतिनिधि व गण्यमान्य लोगों से मेला में क्षेत्र होनेवाली समस्या एवं पूर्व में संपन्न मेले की समीक्षा की. रामनवमी के अखाड़ा व दुर्गा मेला 29 एवं 30 को करने तथा 31 को प्रतिमा विसर्जन करने का निर्णय लिया. एसडीओ मुकेश पांडेय ने कहा मेला क्षेत्र में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. शांति समिति की बैठक में सीओ, बलिया के थानाध्यक्ष नीरज कुमार, डंडारी के थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला पार्षद झून्ना प्रसाद सिंह, सुरेश साह, शंकर सरोज, नगर राजद अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद रस्तोगी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.