रामनवमी महोत्सव की तैयारी पूरी, महोत्सव सह पूजा आज
गढ़हारा.रामनवमी पूजा सह महोत्सव की तैयारी संपूर्ण गढ़हारा परिक्षेत्र समेत शहरी व ग्रामीण इलाकों में रामनवमी पूजा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. रेलवे कॉलोनी गढ़हारा समेत संपूर्ण परिक्षेत्र बजरंगी हनुमान पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है.जगह-जगह बारो, गढ़हारा, अमरपुर, जयनगर, प्रेमनगर टोला, आशिकपुर गाछी टोल समेत अन्य जगहों पर हनुमानजी की […]
गढ़हारा.रामनवमी पूजा सह महोत्सव की तैयारी संपूर्ण गढ़हारा परिक्षेत्र समेत शहरी व ग्रामीण इलाकों में रामनवमी पूजा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. रेलवे कॉलोनी गढ़हारा समेत संपूर्ण परिक्षेत्र बजरंगी हनुमान पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है.जगह-जगह बारो, गढ़हारा, अमरपुर, जयनगर, प्रेमनगर टोला, आशिकपुर गाछी टोल समेत अन्य जगहों पर हनुमानजी की प्रतिमा को रंग रोहन तथा मंदिरों की सजावट व अलग-अलग नये तरीके के लाइट व पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.वही रामनवमी महोत्सव को लेकर आरपीएफ पोस्ट गढ़हारा के परिसरों का भव्य तरीके से सजाया गया है.और परिसर स्थित जगह-जगह आकर्षक फूलों के गमलों से सजावट का आकर्षण का केंद्र स्थल बना हुआ है.आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन-कीर्तन की भी व्यवस्था है.वही दूसरी ओर रामनवमी पूजा को लेकर स्थानीय बारो बाजार में लाल कपड़ा व जयश्री राम की झंडे की बिक्री जमकर देखी गयी.