बोलेरो ने सब्जी विक्रेता को कुचला

दुखद : मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क गढ़पुरा : थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात गढ़पुरा-मालीपुर मुख्य पथ के धरमपुर गांव के बीच बोलेरो गाड़ी के चालक की लापरवाही से सब्जी विक्रेता की मौत घटना के कुछ ही क्षण के बाद हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:16 AM
दुखद : मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात गढ़पुरा-मालीपुर मुख्य पथ के धरमपुर गांव के बीच बोलेरो गाड़ी के चालक की लापरवाही से सब्जी विक्रेता की मौत घटना के कुछ ही क्षण के बाद हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बोलेरो गाड़ी हसनपुर की ओर से बेगूसराय की ओर जा रही थी.
रात आठ बजे धरमपुर निवासी 48 वर्षीय चलितर महतो सब्जी बेच कर अपने घर लौट रहा था, जिसे पीछे से आ रहे बोलेरो चालक जो शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था, इंडेन गैस एजेंसी, धरमपुर गांव के समीप सब्जी बेच कर लौट रहे चलितर महतो के ठेले में धक्का मारते हुए भागने लगा. उसी क्रम में उसने मंगल कुमार को भी ठोकर मारते हुए सामने से आ रही पीकअप वैन से टकरा गयी. इसमें दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. ग्रामीणों ने घायल दोनों व्यक्तियों को इलाज हेतु पीएचसी, गढ़पुरा पहुंचाया. चलितर महतो को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़पुरा-मालीपुर मुख्य पथ को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही थाना पुलिस, बीडीओ, सीओ के अलावा जनप्रतिनिधियों ने जाम हटाने का प्रयास, लेकिन सब बेकार साबित हुए. इसके बाद अनुमंडलाधिकारी अमित कुमार, डीएसपी वीरेंद्र कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर श्रीकांत सिंह, बखरी के थानाध्यक्ष इरशाद आलम आदि पदाधिकारी शनिवार को पीड़ित परिवार से मिल कर कबीर अंत्येष्टि मद के तीन हजार रुपये, पारिवारिक लाभ अंतर्गत 20 हजार नकद दिये. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तक जाकर जाम समाप्त हुआ. बोलेरो चालक को भी गढ़पुरा चौक से ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी लुखिया देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायालय भेजा गया. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version