आप ने रेलमंत्री का पुतला फूंका
रेल हादसे में मारे गये लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कीतसवीर-पुतला दहन करते आप के कार्यकर्तातसवीर-2बेगूसराय नगर . आम आदमी पार्टी ने शनिवार को हरहर चौक के पास रेलमंत्री सुरेश प्रभु का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिला प्रवक्ता सह अधिवक्ता विरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि राय-बरेली […]
रेल हादसे में मारे गये लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कीतसवीर-पुतला दहन करते आप के कार्यकर्तातसवीर-2बेगूसराय नगर . आम आदमी पार्टी ने शनिवार को हरहर चौक के पास रेलमंत्री सुरेश प्रभु का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिला प्रवक्ता सह अधिवक्ता विरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि राय-बरेली में देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस हादसे में 30 यात्रियों की मौत हो गयी थी, जबकि दो सौ से अधिक लोग घायल हो गये थे, लेकिन रेलमंत्री अब तक पीडि़तों के घर नहीं पहुंचे हंै. यह उनकी तानाशाही रवैये को दरसाता है. हादसे में मारे गये लोगों के आश्रितों व घायलों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गयी. आप नेता किशोरी प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रभु रेल में असुरक्षा के बीच सफर करने को रेलयात्री मजबूर हो रहे हैं. मौके पर छात्र नेता मो तौकीर, रोशन कुमार, मो अबू बकर, पुरुषोत्तम, मो गुड्डू आदि उपस्थित थे.