रात्रि में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम खोइंछा भरने के लिए महिलाओं की लगी भीड़तस्वीर-मां की पट खुलते ही भक्तो की उमड़ी भीड़ तस्वीर-14मंसूरचक. चैती दुर्गा मां का पट खुलते ही तेमंुहा, गुरुदासपुर दुर्गा मंदिर में भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां के भक्त लगातार नौ दिनों तक श्रद्धापूर्वक पूजा पाठ किये. मां की पूजा सभी भक्त नियम-निष्ठा के साथ किये. मां के दर्शन के लिए आसपास गांव के लोग भी आ रहे हैं. भक्तिमय गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. मां के दर्शन करने आये श्रद्धालु बता रहे थे कि मां की मूर्ति साक्षात नजर आ रही थी. मां की महिमा अपरमपार है. श्रद्धालु गण सुबह से ही प्रसाद वही महिला खोइंछा भरने के लिए लाइन में लगी हुई थी. आयोजनकर्ता व पुलिस प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्वक खोइंछा और प्रसाद चढ़ाया जा रहा था. सभी भक्तजन मां दुर्गा की पूजा पाठ कर मां से अलग-अलग मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की. तेमुंहा, गुरुदासपुर दुर्गा मां की विशेषता को बताते हुए पशुपति चौधरी ने कहा कि जो भक्तजन सच्चे मन से मां के दरबार आते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं मां पूर्ण करती हैं. बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी के अनुसार, चैती दुर्गापूजा, बछवाड़ा गांव, तेमुंहा, अरबा, रूपसवाज मुरलीटोल, विशनपुर आदि जगहों पर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा मूर्ति को खूब सजाया गया है. दुर्गापूजा के अवसर पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चमथा-1,2,3 दादुपुर सहित अन्य जगहों में भक्त दर्शन किये.
पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु
रात्रि में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम खोइंछा भरने के लिए महिलाओं की लगी भीड़तस्वीर-मां की पट खुलते ही भक्तो की उमड़ी भीड़ तस्वीर-14मंसूरचक. चैती दुर्गा मां का पट खुलते ही तेमंुहा, गुरुदासपुर दुर्गा मंदिर में भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां के भक्त लगातार नौ दिनों तक श्रद्धापूर्वक पूजा पाठ किये. मां की पूजा सभी भक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement