रेल प्रशासन की सक्रियता बढ़ी

साहेबपुरकमाल . रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा सोमवार को मुंगेर रेल सह पुल निर्माण कार्य का जायजा लेने के कार्यक्रम को देखते हुए रेल प्रशासन की सक्रियता बढ़ गयी है. इसी सिलसिले में सोनपुर के एडीआरएम एसएन झा तथा वरीय पदाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य रेल अधिकारियों का दल रविवार को साहेबपुरकमाल स्टेशन पर पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 6:03 PM

साहेबपुरकमाल . रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा सोमवार को मुंगेर रेल सह पुल निर्माण कार्य का जायजा लेने के कार्यक्रम को देखते हुए रेल प्रशासन की सक्रियता बढ़ गयी है. इसी सिलसिले में सोनपुर के एडीआरएम एसएन झा तथा वरीय पदाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य रेल अधिकारियों का दल रविवार को साहेबपुरकमाल स्टेशन पर पहुंच कर तैयारी को अंतिम रूप दिया. सूत्रों के अनुसार, मंत्री सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे विशेष ट्रेन से साहेबपुरकमाल स्टेशन पहुंचेंगे, जहां रेल अधिकारियों तथा भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा. कुछ देर साहेबपुरकमाल स्टेशन पर रुकने के बाद वे गंगा नदी पर बन रहे रेल सह सड़क पुल का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के उपरांत पुन: साहेबपुरकमाल स्टेशन होते हुए बेगूसराय की ओर वापस हो जायेंगे.