मध्य विद्यालय में हुआ नुक्कड़ नाटक

तस्वीर-नाटक का मंचन करते कलाकार तस्वीर-9बीहट़ बरौनी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, वभनगामा में बिहार सरकार के जनशिक्षा विभाग द्वारा साक्षरता एवं समावेशी विकास के तहत आरटी राजन कला जत्थे द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड लोक शिक्षा समिति सचिव अशोक कुमार ने किया. सचिन रंजन के निर्देशन में औरतें नहीं उठीं तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 7:03 PM

तस्वीर-नाटक का मंचन करते कलाकार तस्वीर-9बीहट़ बरौनी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, वभनगामा में बिहार सरकार के जनशिक्षा विभाग द्वारा साक्षरता एवं समावेशी विकास के तहत आरटी राजन कला जत्थे द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड लोक शिक्षा समिति सचिव अशोक कुमार ने किया. सचिन रंजन के निर्देशन में औरतें नहीं उठीं तो नाटक में हीना प्रवीण, सूत्रधार अभिषेक, शिवलाल, बंटी, रणधीर, कौशल, चंदन, राहुल, सरोज, धु्रव पंडित के अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा. मौके पर बीआरपी उमेश चौधरी, वरीय प्रेरक नूतन कुमारी, मुखिया भीम दास, तालीमी मरकज के मो अब्बास, मैदा वभनगामा के वरीय प्रेरक अरविंद कुमार, प्रेरक उषा देवी एवं राजाराम गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version