विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

तसवीर-शिलान्यास करते विधायक बोगो सिंह.तसवीर-14बेगूसराय(नगर). प्रखंड क्षेत्र के अमरौर गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत अंगरेजी ढाला से अमरौर-किरतपुर गांव तक बननेवाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने किया. 59.24 लाख की लागत से बननेवाली इस सड़क का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि मटिहानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 7:03 PM

तसवीर-शिलान्यास करते विधायक बोगो सिंह.तसवीर-14बेगूसराय(नगर). प्रखंड क्षेत्र के अमरौर गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत अंगरेजी ढाला से अमरौर-किरतपुर गांव तक बननेवाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने किया. 59.24 लाख की लागत से बननेवाली इस सड़क का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से निर्माण कार्य में मात्रा एवं गुणवत्ता पर निगरानी रखने का आग्रह किया. इस मौके पर मुखिया प्रवीण कुमार, रामलखन सिंह, दीपक कुमार, संवेदक संजीव कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.