अखाड़ा जुलूस में युवकों ने अपनी कला दिखायी
बखरी(नगर). रामनवमी के अवसर पर निकाले गये अखाड़ा जुलूस में देर रात तक युवकों ने करतब दिखाया. गाजे-बाजे व महावीरी झंडे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. श्री बजरंग व्यामशाला में निकाले गये अखाड़ा जुलूस में करतब दिखाने के दौरान लगभग आधा दर्जन युवक घायल हो गये. व्यामशाला के […]
बखरी(नगर). रामनवमी के अवसर पर निकाले गये अखाड़ा जुलूस में देर रात तक युवकों ने करतब दिखाया. गाजे-बाजे व महावीरी झंडे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. श्री बजरंग व्यामशाला में निकाले गये अखाड़ा जुलूस में करतब दिखाने के दौरान लगभग आधा दर्जन युवक घायल हो गये. व्यामशाला के सदस्य राजेश राज ने बताया कि अखाड़ा जुलूस गोशाला रोड से निकल कर संपूर्ण नगर का भ्रमण कर उँ श्याम हनुमान मंदिर परिसर में खत्म हुआ. इस अवसर पर खिलाडि़यों को मेडल से सम्मानित किया गया. बजरंग व्यामशाला, मक्खाचक द्वारा भी आकर्षक शोभायात्रा व अखाड़ा जुलूस निकाला गया.