विशनपुर पंचायत में दुर्गा मेले का उद्घाटन

तस्वीर-समारोह को संबोधित करतीं जिला पर्षद अध्यक्षतस्वीर-8बछवाड़ा. आज माता की पावन प्रतिमा के प्रति जो लोगों का श्रद्धा और विश्वास है, वह हिंदू धर्म का एक प्रतीक है. मां दुर्गा ममतामयी हैं. माता की उत्पत्ति अधर्म पर धर्म का विजय पताका फहराने के लिए हुआ. उक्त बातें जिला पर्षद अध्यक्षा इंदिरा देवी ने दियारे क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:03 PM

तस्वीर-समारोह को संबोधित करतीं जिला पर्षद अध्यक्षतस्वीर-8बछवाड़ा. आज माता की पावन प्रतिमा के प्रति जो लोगों का श्रद्धा और विश्वास है, वह हिंदू धर्म का एक प्रतीक है. मां दुर्गा ममतामयी हैं. माता की उत्पत्ति अधर्म पर धर्म का विजय पताका फहराने के लिए हुआ. उक्त बातें जिला पर्षद अध्यक्षा इंदिरा देवी ने दियारे क्षेत्र की विशनपुर पंचायत में दुर्गापूजा मेले के उद्घाटन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि माता के आशीर्वाद से नये समाज के निर्माण की ओर कदम उठाना चाहिए तथा इस देश व इस समाज की स्मिता को बचाने के लिए अपने बच्चों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है. बच्चे देश के भविष्य होते हैं. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख कमल पासवान, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष विजय राय, लोजपा नेता विजयशंकर दास, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रमा देवी, जदयू सहित समारोह में हजारों लोग उपस्थित थे. पंडाल को ब्आकर्षक ढंग से सजाया गया था. मंच का संचालन श्रीराम राय के द्वारा किया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version