बंद की सफलता को ले निकाला मशाल जुलूस

विद्यार्थी परिषद के बिहार बंद की तैयारी पूरी तसवीर-मशाल जुलूस में शामिल विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-18बेगूसराय(नगर). 30 मार्च को बिहार बंद को लेकर विद्यार्थी परिषद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बंद को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बंद की रणनीति बनायी. बंद के दौरान छात्रों ने सभी संगठनों से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:03 PM

विद्यार्थी परिषद के बिहार बंद की तैयारी पूरी तसवीर-मशाल जुलूस में शामिल विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-18बेगूसराय(नगर). 30 मार्च को बिहार बंद को लेकर विद्यार्थी परिषद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बंद को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बंद की रणनीति बनायी. बंद के दौरान छात्रों ने सभी संगठनों से भी सहयोग देने की अपील की. बिहार बंद को लेकर छात्रों ने विभिन्न जगहों पर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. शाम में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विशाल मशाल जुलूस निकाला. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विवेकानंद चौक पर पहुंचा. छात्रों ने पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में बिहार सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. छात्रों ने कहा कि बंद के दौरान जहां सड़कों पर गाडि़यां नहीं चलेंगी, वहीं शिक्षण संस्थानों से लेकर अन्य कार्यालयों में काम-काज को ठप किया जायेगा. प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का बिहार बंद ऐतिहासिक होगा. मौके पर नगर मंत्री अजय कुमार, विजेंद्र कुमार, विनोद कुमार, धीरज कुमार, रमण कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, कमलेश पाठक, आलोक, राहुल समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के छात्र उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर भाजयुमो के नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि 30 मार्च को बिहार बंद ऐतिहासिक होगा. श्री वीरेश ने कहा कि इस बंद में भारतीय जनता युवा मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्त्ता बेगूसराय के सड़कों पर उतरेंगे. बखरी प्रतिनिधि के अनुसार, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम में मशाल जुलूस निकाल कर बिहार सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

Next Article

Exit mobile version