छात्रवृत्ति नहीं देने पर मारपीट करने की दी धमकी
बेगूसराय(नगर). बरौनी प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बथौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने राशि बांटने के दौरान कुछ लोगों के द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि 26 मार्च को वर्ग एक से आठ तक के 75 प्रतिशत उपस्थितिवाले छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण […]
बेगूसराय(नगर). बरौनी प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बथौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने राशि बांटने के दौरान कुछ लोगों के द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि 26 मार्च को वर्ग एक से आठ तक के 75 प्रतिशत उपस्थितिवाले छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया. इसी दौरान कुछ अनियमित छात्रों को भी राशि देने के लिए जोर दिया जाने लगा. इसका विरोध करने पर कुछ लोगों के द्वारा मारपीट करने की धमकी दी गयी. इससे विद्यालय में काम करना मेरे लिए खतरा बना हुआ है. उक्त शिक्षक ने इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.