profilePicture

सभ्य समाज निर्माण का लिया संकल्प

हिलसा (नालंदा) : मानव समाजसेवी सभा ने शहर के आर्य समाज रोड स्थित रामचंद्र गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को ह्यबेटी बचाओ परिचर्चाह्ण का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में किशोरियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समाजसेवियों ने न केवल बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 12:19 AM

हिलसा (नालंदा) : मानव समाजसेवी सभा ने शहर के आर्य समाज रोड स्थित रामचंद्र गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को ह्यबेटी बचाओ परिचर्चाह्ण का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में किशोरियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समाजसेवियों ने न केवल बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया, बल्कि देश-समाज में इनकी भूमिकाओं पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. परिचर्चा में वयोवृद्ध शिक्षाविद् कौशल किशोर प्रसाद सिंह एवं ब्रह्मदेव प्रसाद सिन्हा ने कहा कि बेटा-बेटी में फर्क करने वाले मानव समाज को तोड़ने का काम करते हैं. सभी अभिभावकों का फर्ज बनता है कि बच्चियों को भी समान अधिकार दें, ताकि वे जीवन की ऊंचाइयों को छू सकें. वक्ताओं ने खासकर युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि वे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्याप्त नशाखोरी के खिलाफ चल रहे अभियान को सफल बनाएं. अगर बेटियां चाह लेंगी तो पूरे घर को नशामुक्त बनाया जा सकता है. नारी-शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों ने सभ्य समाज की स्थापना का सामूहिक संकल्प लिया. इसी क्रम में अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट योगदान के लिए ऋषिका राज, सुनंदा कुमारी, रेणु देवी, विमला पांडेय, राज कुमार शशि, राजीव रंजन, नवल किशोर प्रसाद, मो अफजल हुसैन, प्रभात रंजन, तसनीम रजा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version