जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई
तेघड़ा(नगर). युवा राजद कार्यकर्ताओं की बैठक जालेश्वरी देवी सामुदायिक भवन, पैगंबरपुर में अमर कुमार अमर की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मोहित यादव को दोबारा युवा राजद का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया.युवा राजद कार्यकर्ता मदन चौधरी, उगनदेव पासवान, मनोअर अली, डॉ इसरायल ने कहा कि मोहित […]
तेघड़ा(नगर). युवा राजद कार्यकर्ताओं की बैठक जालेश्वरी देवी सामुदायिक भवन, पैगंबरपुर में अमर कुमार अमर की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मोहित यादव को दोबारा युवा राजद का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया.युवा राजद कार्यकर्ता मदन चौधरी, उगनदेव पासवान, मनोअर अली, डॉ इसरायल ने कहा कि मोहित यादव के नेतृत्व में पार्टी संगठन मजबूत होगी.श्री यादव को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू यादव,राबड़ी देवी, आलोक मेहता, तेजस्वी यादव,रघुवंश प्रसाद सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है.बैठक रामानंद राय, सोनेलाल यादव, देवेंद्र यादव, प्रमोद रजक, श्रवण कुमार, कैसर आजम आदि मौजूद थे.