लाभार्थियों को इंदिरा आवास देने की समीक्षा

आवास सहायकों व पदाधिकारियों के बीच बैठकतस्वीर-आवास सहायकों को निर्देश देते बीडीओ तस्वीर-10मंसूरचक. इंदिरा आवास सहायकों की बैठक प्रखंड कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी ने की. बैठक में आवास डाटा इंट्री की समीक्षा की गयी. वित्तीय वर्ष 2013-2014 में अनुसूचित,जनजाति के अवशेष 110 लक्ष्य के लाभार्थियों को इंदिरा आवास देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 6:02 PM

आवास सहायकों व पदाधिकारियों के बीच बैठकतस्वीर-आवास सहायकों को निर्देश देते बीडीओ तस्वीर-10मंसूरचक. इंदिरा आवास सहायकों की बैठक प्रखंड कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी ने की. बैठक में आवास डाटा इंट्री की समीक्षा की गयी. वित्तीय वर्ष 2013-2014 में अनुसूचित,जनजाति के अवशेष 110 लक्ष्य के लाभार्थियों को इंदिरा आवास देने की समीक्षा की गयी. बीडीओ श्री चौधरी ने इंदिरा आवास सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि वैसे लाभार्थी जिनका बैंक खाता अब तक अप्राप्त है, सोमवार के दिन कैंप में बैंक खाता प्राप्त करें, ताकि उनके खाते में ससमय राशि जमा हो सके. साथ ही वर्ष 2015-2016 के लिए इंदिरा आवास के योग्य लाभुकों के प्रविष्टि की समीक्षा की गयी तथा लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों की प्रविष्टि आवास मंगलवार तक करने का निर्देश बीडीओ ने सभी आवास सहायकों को दिया. उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में शिथिलता बरतने वाले आवास सहायकों पर विभागीय कार्रवाई किया जायेगा.बीडीओ ने कहा लाभार्थियों को बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. बैठक में सौरभ कुमार,मो दिलावर, संजीत कुमार, रेश्मी कुमारी,विनय कुमार सहित अन्य आवास सहायक कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version