कांग्रेसियों ने निकाला किसान जागरूकता रथ

तस्वीर-जागरूकता रथ निकालने के मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधि व अन्य लोग तस्वीर-15साहेबपुरकमाल. भारत सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून तथा मनरेगा योजना में कटौती के विरोध में साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को किसान जागरूकता अभियान रथ निकाला. इस अवसर पर राकेश सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 6:02 PM

तस्वीर-जागरूकता रथ निकालने के मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधि व अन्य लोग तस्वीर-15साहेबपुरकमाल. भारत सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून तथा मनरेगा योजना में कटौती के विरोध में साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को किसान जागरूकता अभियान रथ निकाला. इस अवसर पर राकेश सिंह ने कहा कि भारत सरकार का वर्तमान भूमि अधिग्रहण बिल किसानों के लिए काला कानून है. इसलिए समय रहते इस बिल को पास होने से रोकने के लिए किसानों को एकजुट होकर आंदोलन प्रारंभ करना होगा. कांग्रेसियों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए किसानों में जागरूकता फैलाया और प्रखंड मुख्यालय में पहुंच कर राज्यपाल के नाम एक मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. इसमें भूमि अधिग्रहण कानून को वापस लेने, मनरेगा को पूर्व की तरह चलाया जाये तथा कोहवा गंगा नदी पर पुल निर्माण करने की मांगें शामिल हैं. इस मौके पर पूर्व विधायक समसू जोहा, प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, रामसुमिरन सिंह, भूपेंद्र यादव, मो इरशाद आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version