शिक्षकों ने स्कूलों में करायी तालाबंदी

शिक्षक व छात्र संगठनों पर बर्बर कार्रवाई के खिलाफ आंदोलनतस्वीर-तालाबंदी करते शिक्षक नेता तस्वीर-16छौड़ाही . अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षक व छात्र संगठनों पर सरकार द्वारा की गयी बर्बर कार्रवाई के विरोध में नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को प्रखंड के स्कूलों में तालाबंदी करवा कर अपने को शैक्षणिक कार्य से अलग रखा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 6:02 PM

शिक्षक व छात्र संगठनों पर बर्बर कार्रवाई के खिलाफ आंदोलनतस्वीर-तालाबंदी करते शिक्षक नेता तस्वीर-16छौड़ाही . अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षक व छात्र संगठनों पर सरकार द्वारा की गयी बर्बर कार्रवाई के विरोध में नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को प्रखंड के स्कूलों में तालाबंदी करवा कर अपने को शैक्षणिक कार्य से अलग रखा. शिक्षक संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों के तमाम संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से करायी गयी तालाबंदी कर शिक्षकों के आंदोलनरत रहने के चलते बच्चे स्कूल से वापस घर लौटते देखे गये. संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संकुल स्तर पर अलग-अलग जत्था बना कर प्रखंडाधीन स्कूलों में ताले लगवाये. नेतृत्व प्रारंभिक शिक्षक संघ के जावेद अलि रजा, सुभाष यादव, निशांत कुमार, डेजी चौधरी, टीइटी-एसटीइटी संघ के अभिनंदन कुमार, संतोष कुमार, शशि कुमार सुमन, बृजेश कुमार, चंद्र प्रकाश, जयनारायण यादव, रिंकू कुमारी आदि कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version