एडीजे द्वितीय आज होंगे सेवानिवृत्त

बेगूसराय(कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय श्रीनिवास नारायण सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत्त होंगे. इनकी विदाई के लिए समारोह की तैयारी की जा रही है. इसी दिन न्यायालयकर्मी सिरेश्तार उदय कुमार सिन्हा भी 31 मार्च को ही सेवानिवृत्त होंगे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 8:02 PM

बेगूसराय(कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय श्रीनिवास नारायण सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत्त होंगे. इनकी विदाई के लिए समारोह की तैयारी की जा रही है. इसी दिन न्यायालयकर्मी सिरेश्तार उदय कुमार सिन्हा भी 31 मार्च को ही सेवानिवृत्त होंगे.