कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

तसवीर-पुतला दहन करते कांग्रेस कार्यकर्तातसवीर-19(आवश्यक)तेघड़ा(नगर). केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सोमवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी तेघड़ा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस मौके पर प्रखंड कार्यालय से अध्यक्ष महेंद्र कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुतला के साथ बाजार का भ्रमण किया. मौके पर कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 8:02 PM

तसवीर-पुतला दहन करते कांग्रेस कार्यकर्तातसवीर-19(आवश्यक)तेघड़ा(नगर). केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सोमवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी तेघड़ा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस मौके पर प्रखंड कार्यालय से अध्यक्ष महेंद्र कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुतला के साथ बाजार का भ्रमण किया. मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. पुतला दहन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि जब तक किसान भूमि अधिग्रहण बिल को वापस नहीं लिया जायेगा तब तक अनवरत आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर कांग्रेस के युवा नेता रोशन राय ने कहा कि केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण बिल काला कानून है. इस बिल से किसानों को नुकसान होगा. श्री राय ने कहा कि केंद्र की सरकार गरीबों की नहीं वरन कॉरपॉरेट घरानों की सरकार है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों से केंद्र सरकार की गरीबी विरोधी नीतियों को बताने की अपील की. इस मौके पर जिला कांग्रेस प्रभारी शिवधारी दूबे, भूसंपदा प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह, रत्नेश कुमार टूल्लू, अनुपम कुमार अन्नू, सरोज पासवान, रणधीर मिश्रा, विभेष सिंह, अंजनी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version